ज़िन्दगी की सच्चाई
ज़िन्दगी एक किताब की तरह होती है, हर दिन एक नया पन्ना।
कभी हंसाती है, कभी रुलाती है, लेकिन हर अनुभव कुछ सिखा कर ही जाता है।
- कोई भी रिश्ता परफेक्ट नहीं होता, बस निभाने की चाहत होनी चाहिए।
- हर इंसान अकेला है, बस सबने दिखावे का मुखौटा पहन रखा है।
- समय सबसे बड़ा शिक्षक है – ये हर घमंड तोड़ देता है।
छोटी सी सीख:
कभी भी किसी की अच्छाई का फ़ायदा मत उठाओ, क्योंकि वक्त सबका आता है।
No comments:
Post a Comment